राजस्व विभाग ने किया रेत तस्करी का पर्दाफाश



 कठानी नदी से रेत तस्करी कर रहा ट्रैक्टर जब्त

 गड़चिरोली : रविवार को सरकारी छुट्टी होने के बाद भी गड़चिरोली शहर में रेत की तस्करी शुरू होने की जानकारी मिलते ही तहसील कार्यालय की टीम ने 9 फरवरी की प्रात: 7.15 बजे के दौरान जाल बिछाकर रेत से लदी एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। इस ट्रैक्टर की मदद से जिला मुख्यालय से सटी कठानी नदी से रेत की तस्करी कर उसे शहर के लांझेड़ा प्रभाग के एक निर्माणकार्य स्थल पर उतारा जा रहा था। इसी की गुप्त सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम ने इस तस्करी का पर्दाफाश किया। विभाग की इस कार्रवाई से रेत के तस्करों में अब खलबली मच गई है। 

यहां बता दें कि, जिला प्रशासन द्वारा नदी घाट की नीलामी प्रक्रिया अधर में है। इसी का लाभ उठाते हुए जिलेभर में रेत के तस्कर सक्रिय हो गये है। दिन और रात के समय में धड़ल्ले से विभिन्न घाट से रेत की तस्करी की जा रहीं है। जिससे प्रशासन का राजस्व डूबने लगा है। इस तस्करी पर लगाम कसने के लिए जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है। इन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए गड़चिरोली तहसील कार्यालय की टीम ने रेत तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ दिया है। इस बीच रविवार 9 फरवरी की प्रात: शहर के लांझेड़ा प्रभाग में ट्रैक्टर की मदद से बिना रॉयल्टी रेत का परिवहन कर एक निर्माणकार्य स्थल पर रेत उतारने की जानकारी तहसील कार्यालय के नायब तहसीलदार चंदु प्रधान को मिली। जानकारी के मिलते ही उन्होंने तत्काल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर दस्तक दी। नायब तहसीलदार प्रधान द्वारा ट्रैक्टर चालक गड़चिरोली निवासी सचिन पोहनकर से रॉयल्टी संदर्भ में पूछताछ करने पर उसके पास किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं थे। इस कारण राजस्व विभाग की टीम ने रेत से भरी ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। यह ट्रैक्टर क्रमांक एम. एच. 33 एफ. 2474  है। नायब तहसीलदार प्रधान ने जब्त ट्रैक्टर को तहसील कार्यालय में जमा कर संबंधितों के खिलाफ जूर्माने की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से रेत तस्करों में हड़कंप मच गया है। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार चंदु प्रधान के नेतृत्व में मंडल अधिकारी, पटवारी और तहसील कार्यालय के कर्मचारियों ने की। 


बढ़ने लगे तस्करों के हौंसले 
यहां बता दें कि, जिस समय नायब तहसीलदार चंदु प्रधान ट्रैक्टर जब्त करने के लिए लांझेड़ा प्रभाग पहुंचे और जांच शुरू की, उस समय ट्रैक्टर चालक ने अपने मालिक नामदेव नैताम के कहने पर नायब तहसीलदार पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। लेकिन प्रधान ने समय-सूचकता दिखाते हुए एक डंडे से ट्रैक्टर चालक पोहनकर पर प्रहार किया। जिसके कारण कोई अनहोनी नहीं हुई। तस्करों द्वारा अधिकारियों पर इस तरह वाहन चढ़ाने के प्रयास इसके पूर्व भी अनेक बार हुए है। रेत तस्करों के हौंसले लगातार बढ़ते जाने के कारण इस तरह की हरकत हर आये दिन उजागर हो रहीं है। ऐसे तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता महसूस हो रहीं है। 

बैल गाडियों पर भी होगी कार्रवाई
इन दिनों बैल गाडियों की मदद से भी रेत की तस्करी चरम पर पहुंच गयी है। बैल गाडियों की मदद से रेत की ढुलाई कर यह रेत बड़े सप्लायर तक पहंुचायी जाती है। इस तस्करी पर भी यथाशीघ्र कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
चंदु प्रधान, नायब तहसीलदार गड़चिरोली.

Post a Comment

0 Comments